वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत के सभी मदरसो में पेड़ एक मां के नाम से अभियान चलाया जाएगा
दानिश आजाद अंसारी

उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री, (अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज) श्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा है कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने आगामी 20 जुलाई 2024 को प्रदेश में 36.46 करोड़ पौधारोपण का संकल्प लिया है। इसके तहत अल्पसंख्यक विभाग के अधीन आने वाले मदरसों में भी एक पेड़ मां के नाम अभियान को सफल बनाने के लिए वृक्षारोपण किया जाना है ।राज्य मंत्री ने 16 जुलाई 2024 को निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण को निर्देश दिए हैं कि 20 जुलाई 2024 को बृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत सभी मदरसों में पौधारोपण किया जाए। उन्होंने कहा की पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ वृक्षारोपण जन अभियान 2024 के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी मदरसा हर संभव प्रयास करें। साथ ही कार्यक्रम का आयोजन करके देसी प्रजातियां जैसे पाकड़,पीपल,आम,महुआ आदि का रोपण कराएं।
श्री अंसारी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण प्राकृतिक आपदाएं बढ़ रही है। इसके प्रभाव से कहीं सूखा तो कहीं अतिवृष्टि जैसी प्राकृतिक आपदाएं उत्पन्न हो रही हैं। जंगलों के अंधाधुंध कटान से पारिस्थितिक तंत्र प्रभावित हो रहा है। भावी पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण देने के लिए पौधारोपण जरूरी है।