दिल्ली NCR

वक्फ संपत्ति की सुरक्षा के लिए मुस्लिम सांसदों के साथ मिलकर हर स्तर पर आवाज को बुलंद करेगे : मोहिबुल्लाह नदवी सांसद (रामपुर)

दिल्ली एनसीआर में इबादतगाहो की हिफाजत के लिए फोरम करेगी पैरवी: इमरान प्रतापगढ़ी (सांसद)

वक्फ टुडे:  दिल्ली NCR (मुफ्ती अब्दुर्रहीम)

वक्फ संपत्ति की सुरक्षा के लिए मुस्लिम सांसदों के साथ मिलकर  हर स्तर पर आवाज को बुलंद करेगे : मोहिबुल्लाह नदवी सांसद (रामपुर)

 

दिल्ली एनसीआर में इबादतगाहो की हिफाजत के लिए फोरम करेगी पैरवी: इमरान प्रतापगढ़ी (सांसद)

वक्फ वेलफेयर फोरम द्वारा दिल्ली में आयोजित बैठक में सांसद इमरान प्रतापगढ़ी, मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी पैनल के सदस्यों को संबोधित किया और आश्वासन दिया कि मुसलिम इबादतगाहो, दरगाहों, मसाजिदों व कब्रिस्तानों की संपत्तियों पर सरकार द्वारा अवैध अतिक्रमण के नाम पर चलाए जा रहे बुलडोजर को रोकने के लिए हर स्तर पर कोशिश की जाएगी।

वक्फ वेलफेयर फोरम के अध्यक्ष जावेद अहमद ने पैनल के सदस्यों को दिल्ली एनसीआर में किए जा रहे प्रयासों वी करंट स्टेटस अपडेट किया खासतौर पे सुनहरीबाग मस्जिद, सराय काले खान मस्जिद, दरगाह शेख सराय, कासना कब्रिस्तान ग्रेटर नोएडा, कब्रिस्तान मोदीनगर गाजियाबाद , कोतवाली मस्जिद मऊ , दरगाह एमस्जिद जोया, अमरोहा की जानकारी साझा किया।

जस्टिस जेडीयू खान व सलामतुल्लाह (पूर्व अध्यक्ष) हज कमिटी ऑफ इंडिया ने वक्फ संपत्तियों के रख रखाव एवं वकफ बोर्ड के दफ्तर से दस्तावेज के संबंध में तालमेल बनाए रखने पर बल दिया। इस तरह इस कार्यक्रम में आगे के रणनीति पर भी चर्चा हुई और सम्मानित सदस्यों ने अब्दुल कलाम खान अब्दुल कलाम खान (पूव अध्यक्ष) कोल इंडिय, जफर आलम खान (एडवोकेट) व डॉक्टर इलियास अहमद , परवेज़ हयात (डीजीपी) ए एम एन चौधरी (आईआरएस) मोहसिन आलम (आईआरएस), अब्दुल गफ्फार कारी आरिफ नायक सदर फोरममस्जिद व दरगाह कमेटी की मुतवलीयान ने अपने अपने ख्याल का इजहार किया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!
× Click to Whatsapp