Uncategorized
वक्फ संपत्तियों के अवेयरनेस प्रोग्राम, मजलिस द्वारा प्रोग्राम का आयोजन किया।
वक्फ टुडे
मिर्ज़ा ग़ालिब एकेडमी निजामुद्दीन, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर शोएब जामई द्वारा मजलिस के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में वक्फ संपत्तियों एवं इबादतगाहो को मिसमार् किए जाने पर अफसोस जाहिर किया ।
दिल्ली : मस्जिद, दरगाहो, कब्रिस्तान पर दिल्ली सरकार का बुलडोजर और दिल्ली विकास प्राधिकरण की कार्रवाई जारी है। इस प्रोग्राम में वकफ वेलफेयर फोरम के अध्यक्ष जावेद अहमद ने दिल्ली प्रदेश और देशभर में वक्फ संपत्तियां के रख रखाव पर विस्तृत चर्चा किया। और भविष्य में मजलिस के कार्यकर्ताओं के साथ योजनाबध कार्ययोजना बनाकर काम करने के जरूरत पर जोर दिया। डॉ शोएब जमाई ने फोरम को यह भरोसा दिया कि इस तहरीक में मजलिस के कार्यकर्ता हर कदम पर साथ खड़े रहेंगे हर और हर स्तर पर इबादतगांहो की हिफाजत के लिए लड़ाई जारी रखेंगे।