टॉप न्यूज़दुनियादेशयूपी
Trending

कब्रिस्तान की भूमि पर 22 सालों से दुर्गा नर्सरी का अनाधिकृत कब्जा जांच के उपरांत तथ्य सामने आए।

दुर्गा नर्सरी एवं कब्रिस्तान कमेटी पर कारवाई होने की प्रबल संभावना

अब्दुल गफ्फार : वक्फ टुडे

दिल्ली : कासना  कब्रिस्तान खसरा नंबर 105 वकफ नंबर 1606 पे लगभग 15 बीघा जमीन पर अनधिकृत कब्जा दुर्गा नर्सरी एवं मंदिर समिति का है। फोरम के शिकायत पर जिला अधिकारी द्वारा बनाई गई कमेटी के जांच के उपरांत कुछ तथ्य सामने आए । जिसमें दुर्गा नर्सरी और मंदिर कब्रिस्तान की भूमि पर पाया गया।

मंदिर के अलावा नर्सरी की जमीन को खाली कर लिया गया लेकिन मंदिर दुर्गा नर्सरी के जगह पर अब बोर्ड केला देवी वगैर-वगैर तमाम देवी देवताओं के नाम से प्राचीन मंदिर का बोर्ड लगाया जा चुका है।

वकफ वेलफेयर फोरम की टीम कल मौके का मोयना किया और सतीश लेखपाल से बातया की रिपोर्ट तैयार हो चुकी है और जल्दी ही जिलाधिकारी को सौंप दी जाएगी कासना गांव के रहने वाले को भी धमकाया डराया गया साथ ही साथ कासना कब्रिस्तान की कमेटी ने किसी तरह का साथ न देकर बुझदिली और बेशर्मी का रुख अपनाया। बेहद अफसोस की बात है कि कमेटी पिछले 22 सालों से इस कब्रिस्तान की शिकायत वक्फ बोर्ड या जिला प्रशासन को नहीं किया गया। इसे महसूस होता है कि दुर्गा नर्सरी व कब्रिस्तान कमेटी वालों की मिली भगत से यह कारोबार फलता- फूलता रहा कोशिश होगी की दुर्गा नर्सरी के कार्यवाहक पर एफआईआर दर्ज हो साथ उन पर भी एफआईआर दर्ज करने की जाएगी जो बोर्ड में अतिक्रमण खाली करने की अर्जी नहीं दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!
× Click to Whatsapp