
शाही इदगाह दिल्ली में भारी पुलिस बल तैनात एमसीडी की बुलडोजर की कार्रवाई 3.00 सुबह से शुरू है।
सूत्रों के मुताबिक शाही इदगाह का मैदान में वजू खाना व बाउंड्री वगैरह को बुलडोजर किया जा रहा है।
दिल्ली हाई कोर्ट ने कल दिल्ली बोर्ड के हलफनामा के बाद शाही ईदगह के पिटीशन को खारिज कर दिया साथ ही साथ क्रिमिनल के फैसले को भी रद्द कर दिया और आज एमसीडी की बुलडोजर की कार्रवाई शुरू हो गई । इस तरह से वकफ संशोधन बिल 2024 के अमल से पहले वक्फ एडमिनिस्ट्रेटर अश्वनी कुमार की करवाई इबादत गाहो के खिलाफ शुरू।