
महाराष्ट्र की ट्रेन में जिन बुज़ुर्ग के साथ मारपीट की गई थी आज मुम्बई के साइन हॉस्पिटल में पँहुचकर उनसे मुलाक़ात की और हरसम्भव मदद का यक़ीन दिलाया।
छत्रपति शिवाजी महाराज और बाबा साहेब अम्बेडकर जी की इस भूमि पर नफ़रत के लिये कोई जगह नहीं है, आने वाले विधानसभा चुनाव में संभावित हार देख कर भाजप सरकार बौखलाई हुई है, क़ानून व्यवस्था पूरी तरह फेल है, बुज़ुर्ग अशरफ अली जी को काफ़ी चोट लगी है, वो डॉक्टरों की देखरेख में हैं।
पूर्व पालक मंत्री असलम शेख जी और वरिष्ठ आमदार अमीन पटेल साहब, अल्पसंख्यक विभाग के मुम्बई चेयरमैन इब्राहिम भाईजान, प्रभारी अहमद खान जी साथ रहे।