टॉप न्यूज़यूपीराजनीतिलोकल न्यूज़
Trending

इसौली विधायक ने नियम 301 के तहत विधानसभा में उठाया प्रश्न

डॉक्टर के संपर्क में वेतन की असमानता के मुद्दे को सदन में उठाया

वक्फ टुडे: इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने नियम 301 के तहत विधानसभा में एक अति महत्वपूर्ण लोकमहत्व के विषय पर प्रश्न उठाया जो राज्य में तैनात आयुष चिकित्सकों (BAMS, BUMS) के साथ सरकार को समान व्यवहार करने और आयुष चिकित्सक M.B.B.S के बराबर कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा कि MBBS के सापेक्ष में आयुष चिकित्सकों के वेतन और सुविधाये बेहद कम है जिससे उनके परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय है और उनका परिवार व बच्चे मुख्य धारा से जुड़ नही पा रहे है।आगे विधायक ने कहा कि NHM मेन स्ट्रीम के आयुष चिकित्सकों के वेतन विसंतगियों को दूर करके प्रदेश सरकार को M.B.B.S चिकित्सकों के सापेक्ष वेतन देने का कार्य करना चाहिए। उन्होंने अध्यक्ष के माध्यम से सरकार से मांग किया कि सरकार इस लोकमहत्व के प्रकरण पर अति शीघ्र कार्यवाही कराये ताकि उ०प्र० सरकार आगे भी इन चिकित्सकों से बेहतर काम ले सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!
× Click to Whatsapp