वकफ टुडे :उत्तर प्रदेश सरकार के राजस्व विभाग ने वक्फ संपत्तियों का सर्वे इलाहाबाद हाईकोर्ट के लखनऊ बेंच के आदेश पर जारी है। गौरतलब है कि सरकार ऐसी संपत्तियों की जानकारी जुटा रही है जो सरकारी जमीन, बंजर, भीटा, उसर व ग्राम सभा के जमी़न पर वक्फ बोर्ड में या राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज है।
उसकी सुनवाई आज सुनवाई थी। लेकिन सरकार ने यह कहते हुए अदालत से समय मांगा और अनुरोध पर सर्वे का काम अभो बाकी है ।
इसलिए 6 माह का और वक्त चाहिए। अब अगली सुनवाई जून में होगी ।
वक्फ वेलफेयर फोरम न ऐसे मामलों पर पूरी नजर रखे हुए हैं और जरूरत पड़ने पर अदालत में दखल देने की तैयारी पूरी मुकम्मल है। जिससे कि वक्फ प्रॉपर्टी पर किसी तरह का नुकसान ना हो सके।