क्राइम

फतेहपुर: 12वीं के छात्र की पीट-पीटकर हत्या, APCR टीम ने परिजनों से की मुलाक़ात

फतेहपुर के महर्षि विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र मोहम्मद आरिश की तीन युवकों ने डंडों से हमला कर हत्या कर दी। यह घटना बुधवार को स्कूल की छुट्टी के समय स्कूल गेट के पास हुई, जब स्कूटी पर सवार हर्षवर्धन पांडेय, दीपक सविता और भरत सरकार नामक युवकों ने आरिश पर हमला किया। गंभीर रूप से घायल आरिश की लखनऊ में उपचार दौरान 36 घंटे बाद मौत हो गई।

मृतक के परिजनों का कहना है कि पूर्व छात्र हर्षवर्धन से पहले भी कहासुनी हो चुकी थी और वह लगातार धमकी दे रहा था। इसकी शिकायत आरिश ने स्कूल प्रशासन से की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। घटना के बाद घायल छात्र आरिश डेढ़ घंटे तक घटनास्थल पर ही बेहोश पड़ा रहा। स्कूल स्टाफ उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय नहीं ले गया।

हत्या के बाद क्षेत्र में तनाव व्याप्त है और लोग स्कूल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई व पीड़ित परिवार को मुआवज़ा देने की मांग कर रहे हैं।

APCR के फतेहपुर जिला अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता मोहम्मद तुफैल एडवोकेट के निर्देशानुसार फतेहपुर टीम से अधिवक्ता एजाज अहमद, हफीज़, हमज़ा, व मक़सूद ने पीड़ित परिवार से मुलाक़ात की, संवेदना प्रकट की और उन्हें भरोसा दिलाया कि संगठन उनके साथ है और कानूनी सहायता प्रदान करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!