
वक्फ टुडे : पटना : अल्पसंख्यक मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पटना बिहार में चार राज्यों के वकफ बोर्ड के स्टाफ एवं अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग।
इस मीटिंग में “उम्मीद” पोर्टल पर डाटा वक्फ संपत्तियों को अपलोड करना मुतवली या वक्फ मैनेजमेंट कमेटी को स्ट्रैंथनिंग करने पर जोर दिया गया ।
श्री तेवतिया, अंडर सेक्रेटरी- अल्पसंख्यक मंत्रालय भारत सरकार की अध्यक्षता में जोनल मीटिंग का आयोजन हुआ ।
आज की मीटिंग में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश ,बिहार और झारखंड के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर और टेक्निकल स्टाफ शामिल हुए।
बिहार वक्फ बोर्ड एवं उत्तराखंड वक्फ बोर्ड का उत्तर प्रदेश और झारखंड से बेहतर प्रोग्रेस है।उम्मीद पोर्टल पर तकरीबन 600 वक्फ संपत्तियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। जबकि कुल 3.56 लाख वक्फ समितियों का रजिस्ट्रेशन 3 महीने के अंदर होना है।
22 अगस्त 2025 को सुप्रीम कोर्ट के ग्रीन सिग्नल के बाद उम्मीद पोर्टल के रजिस्ट्रेशन को लेकर केंद्र सरकार ने जोनल मीटिंग के शेड्यूल जारी कर दिया।





