E-Paperटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशपंजाबबिहारमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रलोकल न्यूज़
Trending

"उम्मीद पोर्टल" पर रजिस्ट्रेशन के लिए फोरम के डेलिगेशन ने अध्यक्ष, वक्फ बोर्ड से की मुलाकात :

लखनऊ : आज वक्फ वेलफेयर फोरम के जानिब से “उम्मीद पोर्टल” पर रजिस्ट्रेशन से रिलेटेड एक खास मुलाकात कर अपने सुझाव अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वकफ बोर्ड, को पेश किया।
इस सुझाव में खास बात है यह है कि ऐसी वक्फ की संपत्तियां जिनके मुतवलियान नहीं है या अदालत में डिस्प्यूट में है ऐसे वक्फ संपत्तियों को “उम्मीद पोर्टल” पर रजिस्ट्रेशन कैसे हो इस पर चर्चा हुई।

वकफ वेलफेयर फोरम के डेलीगेशन में जनाब शाहीद सिद्दीकी पूर्व विशेष सचिव , जनाब शमीम अहमद, पूर्व कार्यपालक अधिकारी उत्तर प्रदेश सेंट्रल वक्फ बोर्ड एवं पूर्व डिप्टी सचिव हेल्थ विभाग शामिल थे ।
जनाब जुफर फारूकी अध्यक्ष वक्फ बोर्ड ने संजीदगी से गौर किया और अमल मे लाने के लिए जल्दी ही कदम उठाएंगे।

फोरम दिल्ली और अन्य राज्यों में इस प्रस्ताव को लागू करने में बोर्ड को मदद कर रही है।
फोरम का मकसद हर हाल में वक्फ की हिफाजत हो और जहां पर वक्फ बोर्ड को संसाधनों की जरूरत है । इसको पूरा करने के लिए हर मुमकिन कोशिश जारी है। इसलिए उम्मीद पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए पूरे देश में खासतौर दिल्ली , उत्तर प्रदेश , पंजाब और  झारखंडार में फोरम ने कमांड सेंटर खोल रखा है।

जानकारी के लिए संपर्क करे ईमेल : umeedportal@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!