दुनियादेशराजनीति
Trending

मा . मंत्री दानिश आजाद (वक्फ व हज ) बोर्ड के दफ्तर में सरप्राइज्ड विजिट:

वक्फ मुतवलियों को कोई असुविधा ना हो, मुख्य कार्यपालक को दिए आवश्यक निर्देश:

मा मंत्री दानिश आजाद (वक्फ व हज ) बोर्ड के दफ्तर में सरप्राइज्ड विजिट:

वक्फ मुतवलियों को कोई असुविधा ना हो, मुख्य कार्यपालक को दिए आवश्यक निर्देश:

वक्फ टूडे: ज़ुबैर खान

लखनऊ : उम्मीद पोर्टल की रजिस्ट्रेशन की धीमी  प्रगति को  लेकर मां.  मंत्री  ने बोर्ड के दफ्तर की औचक  कर्मचारियों और रिकॉर्ड रूम का भी निरक्षण किया।

गौर तलब है कि वक्फ बोर्ड के दफ्तर हर रोज काफी तादाद में लोग आते हैं और परेशानियों से दो-चार भी होते हैं । माननीय मंत्री को इसकी खबर जैसे ही  मिली , उन्होंने वक्फ बोर्ड का औचक निरीक्षण किया और रिकॉर्ड रूम और मुतवालियों से भी मुलाक़ात कर हाल चाल  भी जाना ।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी जनाब मासूम अली सरवर और उनके एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, स्टाफ एवं कर्मचारी के साथ समीक्षा किया और  दिशा निर्देश भी जारी किया जिसमें खास बिंदुओं कुछ यू है।

बोर्ड के कर्मचारियों को 5 दिसंबर 2025 तक सभी छुट्टियां रद्द और अब हर दिन खुलेगा। QR कोड के जरिए मांगी गई दफा 37 को तुरंत मुतवलियों को दिया जाए, जिसे कोई रुकावट ना हो, इसके लिए 10 स्टाफ को 5 दिसंबर 2025 तक इस काम के लिए  तैनाती  की जाए।

मां.मंत्री ने रजिस्ट्रेशन के प्रोसेस के प्रक्रिया को आसान और समझने के लिए एक ब्रीफ  डॉक्यूमेंट तैयार  किया जाए और मुतवलियों को ज्यादा से ज्यादा शेयर किया जाए।

वक्फ टुडे के संपादक  से बातचीत के दौरान मा. मंत्री जनाब दानिश आजाद ने प्रदेश के अन्य जिलों में रजिस्ट्रेशन की प्रगति  और  उम्मीद पोर्टल के बारे तकनीकी और व्याहारिक कठिनाइयों  पर भी  चर्चा किया।

और समय सीमा को आगे बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा, क्योंकि उत्तर प्रदेश में वक्फ की संपत्तियां पूरे देश की 25% से ज्यादा संपत्तियां यही पाई जाती हैं और अभी तक लगभग 15310  संपत्तियां पोर्टल पे अपलोड हो सकी है जो चिंता का विषय है ।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!