राजनीति

नवनिर्वाचित विधायकों को विधान सभा अध्यक्ष श्री सतीश महाना द्वारा शपथ ग्रहण

वक्फ टुडे (लखनऊ)

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान सभा के मा0 अध्यक्ष श्री सतीश महाना जी ने आज 22 जुलाई 2024 को विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में नवनिर्वाचित चार विधायकों को विधानसभा की शपथ दिलाई।

विधानसभा अध्यक्ष श्री सतीश महाना जी ने अपने कार्यालय कक्ष में नवनिर्वाचित विधायकों, ददरौल शाहजहांपुर से श्री अरविंद कुमार सिंह, लखनऊ पूर्व से श्री ओपी श्रीवास्तव, गैसड़ी बलरामपुर से श्री राकेश कुमार यादव तथा दुद्धी सोनभद्र से श्री विजय सिंह को शपथ दिलाई। इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने उन्हें संविधान एवं विधान सभा की प्रक्रिया एवं कार्य संचालन नियमावली 2023 की प्रति भेंट की। विधान सभा अध्यक्ष ने मा0 सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि वह विधान सभा में एक जागरूक एवं सफल विधायक के रूप में कामयाब हो और सार्वजनिक जीवन में यशस्वी हो। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि नवनिर्वाचित विधायक सदन में होने वाले वाद-विवाद में हिस्सा लेकर अपने क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाये। इस अवसर पर विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री प्रदीप कुमार दुबे व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!
× Click to Whatsapp