जुमे की नमाज से पहले शाही इमाम साहब का नमाजियों ने टीले वाली मस्जिद में किया सुवागत
वक्फ टुडे: लखनऊ

टीले वाली मस्ज़िद के शाही इमाम मौलाना सैय्यद शाह फजलुल मन्नान रहमानी साहब ने जुमे की नमाज से पहले अपने बयान में बताया कि सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने 1 अगस्त 2024 को 2 साल 1 महीना 22 दिन बाद एक बहुत ही अहम ऑर्डर पास किया है जिसमे सह मुतावल्ली (Co Mutawalli) को उनके पद से हटा दिया है|
मस्जिद परिसर में वासिफ द्वारा सज्जादानशीन के घर में अवैध तरीके दाखिल हो गए थे को और रहने लगे थे उसको तुरंत खाली करने के निर्देश दिए। जो कमेटी हम भाइयों के इख्तिलाफ को खतम करने के लिए बनाई गई थी उसे भी भंग कर दिया गया है और शाही इमाम साहब ने कमेटी के सदस्यों का भी शुक्रिया अदा किया|
शाही इमाम मौलाना फजलुल मन्नांन रहमानी को मुतावल्ली पद पर पूर्ण रूप से कार्य करने और मस्जिद की देखरेख, व्यवस्था, कार्यक्रम और मस्जिद से जुड़े सभी मुकदमो की पैरवी आदि की जिम्मेदारी अदा करने को दी गयी ठीक उसी तरह जिस तरह से 2017 में मरहूम मौलाना फजलुर रहमान साहब के इंतेक़ाल के बाद दी गयी थी फिर से दी गयी| शाही इमाम साहब ने अपने बयान में यह भी बताया कि टीले वाली मस्जिद के वक्फ का नेचर यह है कि जो सज्जादानशीन होता है वही शाही इमाम होता है और उसी को सुन्नी बोर्ड मुतावल्ली बनाता है और वो बड़ा बेटा होता है सुन्नी वक्फ़ बोर्ड ने इस नियम को बरक़रार रखा जिसका शाही इमाम साहब ने शुक्रिया अदा किया।