Uncategorized
विधान पार्षद सदस्य प्रो.गुलाम गौस ने कहा कि केंद्र सरकार को वक्फ से संबंधित प्रस्तावित वक्फ संशोधन विधेयक को संसद में पेश करने से पहले चर्चा अथवा बहस के लिए मुस्लिम जन मानस में ले जाना चाहिए।
वक्फ टुडे

श्री गौस ने कहा कि वक्फ की जायदाद अंग्रेजो या किसी सरकार द्वारा दिया गया दान या खैरात नहीं है,देश में वक्फ के तहत 8लाख 70हजार संपत्तियां हैं।इनके तहत कुल भूमी लगभग 9लाख 40 हजार एकड है जिसे मुस्लिम समाज के प्रभावशाली एवं दानी प्रवृति के लोगों ने समाज के गरीब एवं कमजोर वर्ग के विकास के लिए दिया था।प्रो.गौस ने ब्यंग करते हुए कहा जिन मुस्लिम बुध्दजीवियो एवं संगठनो द्वारा वक्फ कानून में बदलाव की बात की जा रही है वे समाज में तनखैय्या घोषित हैं जिन्हे न समाज से मतलब है न धर्म से।इन सत्तालोलुप्तो का मकसद बड़े ओहदे की प्राप्ति है।श्री गौस ने इस आशय का एक पत्र प्रधान मंत्री को लिख कर आग्रह किया है।