टॉप न्यूज़

वक्फ नंबर 90 व 1013 मस्जिद/मजार अल्लाहू मियां, जनपद पीलीभीत से संबंधित वक्फ की संपत्ति पर माननीय न्यायालय वक्फ ट्रिब्यूनल लखनऊ उत्तर प्रदेश में एक वाद विचाराधीन है

वक्फ टुडे

वक्फ नंबर 90 व 1013 मस्जिद/मजार अल्लाहू मियां, जनपद पीलीभीत से संबंधित वक्फ की संपत्ति पर माननीय न्यायालय वक्फ ट्रिब्यूनल लखनऊ उत्तर प्रदेश में एक वाद विचाराधीन है जिसपर यथास्थिति बनाए रखने हेतु स्थगन आदेश भी पारित किया जा चुका है जिसके उपरान्त भी वक्फ माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि उक्त वक्फ संपत्ति पर लगे हरे-भरे खड़े पेड़ों को अनाधिकृत रूप से चोरी-छुपे काट कर बेचा जा रहा था जिसकी शिकायत उ. प्र. सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड लखनऊ से गठित कमेटी के नामित सचिव श्री नुसरत उल्लाह खां द्वारा संबंधित अधिकारियों व वक्फ वेलफेयर फोरम की पीलीभीत शाखा के प्रमुख शाहिद खां व जमीर खां आदि से एक लिखित शिकायत की जिसपर संबंधित जिलाप्रशासन व वक्फ वेलफेयर फोरम पीलीभीत की शाखा के अथक प्रयासों के द्वारा वक्फ निरीक्षक महोदय द्वारा जांच करवाई गई जांच को सही पाते हुए विभाग द्वारा संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित किया गया जिसपर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, पीलीभीत द्वारा श्रीमान प्रभारी निरीक्षक महोदय, थाना कोतवाली पीलीभीत को मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया मुकदमा पंजीकृत होने के पश्चात आज दिनांक 07/08/2024 को संबंधित हल्का इंचार्ज ने भी मौके पर जाकर कटे पेड़ों की जांच की जहां मौके पर सैकड़ों पेड़ अवैध रूप से कटे पाए गए । ज्ञात हो कि उक्त वक्फ संपत्ति अलजामेतुल कदीरिया तिब्बिया कालेज मोहम्मद वासिल व शेर मोहम्मद दरबार हुजूर सैय्यद अल्लाहू मियां के नाम पर उपनिबंधक कार्यलय पीलीभीत में दर्ज है जबकि नूर मोहम्मद, परवेज हनीफ आदि व्यक्तियों के द्वारा कूट-रचित अभिलेखों के आधार पर खुद की आर्थिक आय को बड़ाने व वक्फ संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से गाटा संख्या 1182 को असली बैनामे में दर्ज नाम से बदलकर उक्त वक्फ संपत्ति को खसरा/खतौनी में दरबार सैय्यद खां अंकित करवाकर अपनी किसी निजी संस्था का दर्शा कर प्रशासन को गुमराह किया जा रहा है जबकि वक्फ-कर्ता द्वारा 1958 में किए गए पंजीकृत वक्फ-नामे के आधार पर उक्त वक्फ संपत्ति जिसका गाटा संख्या 1182 है भी दरबार सैय्यद अल्लाहू मियां से संबंधित वक्फ संपत्ति है । फिलहाल वक्फ वेलफेयर फोरम, पीलीभीत शाखा के अथक प्रयासों से उक्त वक्फ पर वक्फ माफियाओं के द्वारा हो रहे पेड़ों के अवैध कटान को प्रशासन द्वारा रोक दिया गया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!
× Click to Whatsapp