
जोनल रिव्यू मीटिंग “उम्मीद पोर्टल” के संबंध में बेंगलुरु में आयोजन हुआ।
5 दिसंबर 2025 के बाद समय सीमा बढ़ाने से किया इनकार: तेवतिया , सचिव केंद्रीय वक्फ काउंसिल
वक्फ टुडे : जावेद अहमद , एडिटर
दिल्ली : अल्पसंख्यक मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जोनल रिव्यू मीटिंग बेंगलुरु में आयोजन हुआ जहां पर कर्नाटक ,तमिलनाडु, हैदराबाद और तेलंगाना वक्फ बोर्ड के कर्मचारियों और अधिकारियों से उम्मीद पोर्टल पर मौजूदा वक्फ प्रॉपर्टी के रजिस्ट्रेशन के संबंध में गहन विचार विमर्श हुआ।
“उम्मीद पोर्टल” पर अपलोड करने में आ रही कठिनाइयों और समस्याओं के बारे में मंत्रालय से आए हुए अधिकारियों को अपडेट किया और साथ ही साथ “उम्मीद पोर्टल” को 5 दिसंबर 2025 तक रजिस्ट्रेशन संभव ना होने कारण 6 माह और की मोहलत राज्यों के तरफ से मांग की गई ।
लेकिन सेक्रेटरी सेंट्रल वकफ काउंसिल, श्री तेवतिया ने किसी तरह के एक्सटेंशन के बारे में आश्वासन देने से इनकार किया। 





