वक्फ अमेडमेंट बिल 2024 संसद में पास न होने देने की अपील

भारत का मुस्लिम समुदाय आज बहुत परेशान व पीड़ा में हैं। केंद्र सरकार द्वारा वक्फ संशोधन बिल 2024 प्रस्तावित है। यह असंवैधानिक बिल है। केंद्र सरकार द्वारा वक्फ संपत्ति को हड़पने का षड्यंत्र किया जा रहा है।
मा. मुख्यमंत्री बिहार श्री नीतीश कुमार, मा. मुख्यमंत्री आंध्र प्रदेश श्री चंद्रबाबू नायडू एवं मा. केंद्रीय मंत्री श्री चिराग पासवान से अनुरोध है कि सेकुलरिज्म और संविधान की रक्षा के लिए वह इस संशोधन बिल को वापस करवा दें। आप महानुभाव माननीय नेतागण ने हमेशा अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा की है। स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में आप लोगों ने दृढ़ निष्ठा से सेकुलरिज्म के झंडे को बुलंद किया था। स्वर्गीय रामविलास पासवान सदा मुस्लिम और अल्पसंख्यकों की हितों की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्प रहे थे।
आप तीनों महानुभावों एवं माननीयों से अनुरोध है की इस प्रकरण में भी पहल कर असंवैधानिक संशोधन बिल को अविलंब रोकने की कृपा करें। भारत का मुस्लिम समुदाय आप को उम्मीद भरी निगाहों से देख रहा है।
जावेद अहमद
अध्यक्ष
वक्फ वेलफेयर फोरम, नई दिल्ली waqfwforum@gmail.com