
वक्फ टुडे :
उत्तर प्रदेश सरकार 1359 फसली के आधार पर वक्फ संपत्तियों का सर्वे चौंकाने वाले सामने आ रहे है।
प्रयागराज चौराहा तहसील सौरहवा में 47 गाटा संख्या में करीब 65 बीघा सरकारी जमीन पर वक्फ बोर्ड का कब्जा है। शासन के निर्देश पर तहसील के अधिकारियों की जांच में मामला खुलकर सामने आया है। प्राथमिक सर्वे जांच रिपोर्ट तैयार कर एसडीएम ने जिलाधिकारी कार्यालय को रिपोर्ट भेज दिया। जानकारों की मानें तो वक्फ बोर्ड के कब्जे वाली सरकारी जमीन की कीमत कई करोड़ है। जांच रिपोर्ट में खुलासा के बाद क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म है। सोरांव तहसील के कस्बा सोरांव, होलागढ़ के सुल्तानपुर अकबर, नवाबगंज के सम्हई, लालगोपालगंज, मऊआइमा आदि क्षेत्र में स्थित सरकारी जमीन के 47 गाटा से 65 बीघा से अधिक जमीन पर वक्फ बोर्ड का कब्जा है। जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम ने तहसील कर्मियों की मदद से प्राथमिक सर्वे जांच पूरी कर लिया है। सर्वे रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को भेजा जा रहा है। तहसील सूत्रों की मानें तो सरकारी जमीन पर वक्फ बोर्ड कब्जे को लेकर गहराई से आगे जांच होगी। सरकारी जमीन पर वक्फ बोर्ड का नाम किसके आदेश पर दर्ज हुआ आदि पूरे मामले की आने वाले समय में जांच हो सकती है। 65 बीघा वक्फ बोर्ड कब्जा वाली सरकारी जमीन की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है। प्राथमिक सर्वे रिपोर्ट में 65 बीघा का मामला सामने आया है। जिसकी रिपोर्ट एसडीएम स्तर पर तैयार कर जिलाधिकारी के पास भेजी रही है। 65 बीघा सरकारी जमीन पर कब्जा को लेकर सोरांव क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं होरही है।