टॉप न्यूज़देशयूपी
Trending

वक्फ वेलफेयर फोरम के पैनल ने इस बिल को गैर संवैधानिक और जन विरोधी बताया: जावेद अहमद

वक्फ टुडे लखनऊ में संयुक्त संसदीय समिति की बैठक होटल मार्टिन में हुई । इसमें जेपीसी द्वारा बिल पर मुस्लिम धर्मगुरुओं और संगठनों से सुझाव और आपत्तियां ली गई


वक्फ संशोधन विधेयक पर जेपीसी के साथ बार एसोसिएशन, मुतवली , स्टेकहोल्डर्स एवं मुस्लिम संगठनों ने बैठक मे हिस्सा लिया।इस बैठक में जेपीसी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल और कुल 11 सदस्य शामिल रहे।

मंत्री ओम प्रकाश , मंत्री दानिश आजाद अंसारी, जेपीसी सदस्य संजय जायसवाल, जेपीसी सदस्य बृजलाल, मुहीबुल्लाह नदवी, असदुद्दीन ओवैसी गुलाम, डी राजा बाबू , इमरान मसूद व बृजलाल ने

यूपी की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को वक़्फ़ संशोधन अधिनियम 2024 को लेकर जेपीसी की बैठक ली।

इसमें खासतौर पर शिया सुन्नी सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के चैयरमैन अली जैदी, जावेद अहमद ,वक्फ वेलफेयर फोरम और उनके साथ फोरम में शामिल डॉ अनीश अंसारी IAS ,रमेश चंद्रा IAS, पीसी कुरील, साहेब सिंह दानखड़, राना सागर गौतम, डॉ शमीम अहमद, तारिक सिद्दीकी , अमीक जमाई ,असीम वकार , आफताब अहमद एडवोकेट, डॉ फैसल , गुफरान अहमद, अराफात एडवोकेट , जमाते इस्लामी, मिली काउंसिल सहित अन्य संगठन के पदाधिकारी जेपीसी से मुलाकात कर अपने सुझाव सौंपा।

जेपीसी सदस्य राज्यसभा सांसद ब्रजलाल ने कहा कि जेपीसी की यह अंतिम चरण की स्टडी विजिट है। अब तक मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, बंगलुरु, गोहाटी, भुनेश्वर, बिहार, झारखंड वेस्ट बेंगाल सहित कई राज्यों में विजिट हो चुकी है। विजिट के सभी चरण पूरे होने के बाद 25 जनवरी 2025 तक समिति अपनी रिपोर्ट संसद में पेश करेगी।

यूपी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि सरकार की मंशा है कि वक्फ का लाभ महिलाओं और गरीब लोगों को मिले। इसीलिए सभी लोगों से जेपीसी राय और आपत्तियां ले रही है।

जे पी सी की बैठक में सभी संगठनों ने मुख्य तौर पर राजस्व सर्वे के रिपोर्ट पर अपनी चिन्ताओं को सदस्यों को अवगत कराया।

1359 फसली के आधार पर राजस्व विभाग द्वारा हों रहे सर्वे से प्राप्त आंकड़ों में लगभग 14142 हेक्टर हो चुका है। जिसमें 11123 हेक्टर भूमि सरकार की बताई गई है।

पीलीभीत से आए मुतवाली तहसीन और फर्रुखाबाद से गुफरान अहमद ने बताया कि वक्फ न. 25 , रकबा 430 एकड़ एवं वक्फ नं 111 ए, रकबा 410 एकड़ पर अतिक्रमण बताया जो फसली 1359 में वक्फ दर्ज है। जिसे सरकार और वक्फ बोर्ड ने अभी तक खाली नहीं करा सकी।

फोरम के प्रतिनिधिमंडल ने सुझाव के दस्तावेज जेपीसी कमेटी के अध्यक्ष को प्रस्तुत किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!
× Click to Whatsapp