टॉप न्यूज़देशयूपी

125 बीघा जमीन वक्फ की या सरकारी, साफ नहीं

वक्फ टुडे  लखनऊ। शहर की 11 संपत्तियों की 125 बीघा जमीन वक्फ की है या सरकारी, इसकी स्थिति जेपीसी को सौंपी गई सरकारी रिपोर्ट में भी साफ नहीं है। हालांकि, वक्फ बोर्ड के दस्तावेज में इन 11 संपत्तियों पर सरकारी विभागों का कब्जा दर्ज है।

सच्चर कमेटी ने भी अपनी रिपोर्ट में सरकारी कब्जे वाली इन 11 संपत्तियों को वक्फ का बताया था। कुल 33.75 लाख वर्गफीट जमीन की मौजूदा कीमत 3,375 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है।

आजादी के बाद प्रदेश में वक्फ संपत्तियों का सर्वे कराने के लिए नवंबर 1976 में शासनादेश जारी किया गया। वर्ष 1977 में तत्कालीन सरकार ने सर्वे वक्फ कमिश्नर विभाग का गठन कर 1977 से 1988 के बीच वक्फ संपत्तियों का सर्वे कराया। गजट नोटिफिकेशन के बाद दफा 37 रजिस्टर में एक लाख 11 हजार 418 संपत्तियां दर्ज की गई।

सर्वे वक्फ विभाग ने कुछ समय बाद अपने स्तर से एक लाख 30 हजार संपत्तियां दर्ज कीं। इनमें एक लाख 22 हजार सुन्नी और करीब आठ हजार शिया संपत्तियां शामिल थीं। सर्वे में लखनऊ की 11 संपत्तियां ऐसी पाई गई, जिन पर

बलरामपुर अस्पताल, आवास विकास परिषद, एलडीए, जल निगम आदि सरकारी विभागों का कब्जा होने व का दावा किया गया। सच्चर कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में प्रदेश की सरकारी कब्जे वाली 60 संपत्तियों को वक्फ का बताया था। इनमें लखनऊ की ये 11 संपत्तियां शामिल थीं।

वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के संबंध में गठित संयुक्त संसदीय समिति ने सरकार से इन संपत्तियों की वर्तमान स्थिति पर रिपोर्ट मांगी थी। संपत्तियों की राजस्व अभिलेखों व भौतिक सत्यापन के आधार पर जिलों में सर्वे कराकर रिपोर्ट जेपीसी को सौंप दी। हालांकि, ये 11

संपत्तियां वक्फ की हैं या सरकारी, इसे साफ नहीं किया गया। सूत्रों के मुताबिक सर्वे के दौरान इन संपत्तियों पर काबिज किसी भी विभाग ने जमीन अधिग्रहण में दिए गए मुआवजे की भी जानकारी नहीं दी।

■वक्फ संख्या-390 : कब्रिस्तान तालकटोरा की एक बीघा 14 बिस्वा जमीन पर आवास विकास परिषद का कब्जा

■ वक्फ संख्या-443-488: मस्जिद शाह तुराब अली शाह की दो बीघा जमीन पर आवास विकास परिषद का कब्जा

■ वक्फ संख्या 337: कब्रिस्तान

छितवापुर की आठ बीघा सात बिस्वा पर लखनऊ विकास प्राधिकरण का कब्जा

■ वक्फ संख्या 463: तकिया कब्रिस्तान गोलागंज की 14 बीघा तीन बिस्वा जमीन

पर बलरामपुर अस्पताल का कब्जा

■ वक्फ संख्या 44ए : वक्फ सैफुन्निसा एंड मोहम्मद हुसैन मोहल्ला नगरिया की नौ बीघा 14 बिस्वा जमीन पर जल निगम रिवर बैंक कॉलोनी का कब्जा

■ वक्फ संख्या 522 : कब्रिस्तान मोहिबुल्लापुर की तीन बीघा चार बिस्वां जमीन पर एलडीए का कब्जा

■वक्फ संख्या 215: वक्फ मस्जिद, इमामबाड़ा सिंकदरबाग की 77 बीघा 26 बिस्वा जमीन पर वनस्पति उद्यान का कब्जा

■वक्फ संख्या 416 : मस्जिद सीतापुर रोड की चार बिस्वा जमीन पर पूर्वोत्तर रेलवे का कब्जा

वक्फ संख्या 562: मदीना मस्जिद और कब्रिस्तान की चार विस्वा जमीन पर आवास विकास परिषद का कब्जा

वक्फ संख्या 405 : मस्जिद शाहदरा सनोसा भरोसा की 4.5 एकड़ जमीन पर आवास विकास परिषद का कब्जा

■वक्फ संख्या 393 मकबरा नादान महल की जमीन पर एएसआई का कब्जा है।

सच्चर लखनऊ में

जिन संपत्तियों को वक्फ का बताया था, उनमें से कई को आवास विकास परिषद और लखनऊ विकास प्राधिकरण ने कानूनी तरीके से अधिग्रहीत किया है। कुछ संपत्ति एएसआई के अधीन हैं। -पी गुरु प्रसाद, प्रमुख सचिव राजस्व

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!
× Click to Whatsapp