टॉप न्यूज़देशराज्य
Trending

उत्‍तराखंड में अवैध मदरसों पर बड़ी कार्रवाई, 10 मदरसों सहित एक मस्जिद सील

उत्तराखंड में अवैध मदरसों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। अब तक 10 मदरसों सहित एक मस्जिद को सील किया जा चुका है। विकासनगर और डोईवाला में प्रशासन द्वारा की गई इस कार्रवाई से मुस्लिम संगठनों में रोष है। प्रशासन ने बिना पंजीकरण और नियमों के विरुद्ध संचालित हो रहे मदरसों पर कार्रवाई की है।

वक्फ टुडे

उत्‍तराखंड में प्रशासन अवैध मदरसों पर कार्रवाई कर रहा है। अब तक 10 मदरसों सहित एक मस्जिद सील की जा चुकी है। विकासनगर और डोईवाला में प्रशासन द्वारा की इस कार्रवाई से मुस्लिम संगठनों में रोष है।

विकासनगर: एसडीएम विनोद कुमार के नेतृत्व में विगत तीन मार्च को पुलिस व प्रशासन की टीम ने बिना पंजीकरण, नियमों के विरुद्ध संचालित किए जा रहे पांच मदरसे सील कर दिए। प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध मदरसे संचालित करने वालों में हड़कंप की स्थिति बनी रही। प्रशासन की इस दूसरी कार्रवाई के बाद सील मदरसों की संख्या नौ हो गयी है। साथ ही एक मस्जिद भी सील की जा चुकी है।

अवैध मदरसों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई किए जाने के लिए उच्चाधिकारियों द्वारा आदेश निर्गत किए गए हैं। कोतवाली विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत मदरसों का स्थानीय प्रशासन, पुलिस, अल्पसंख्यक आयोग, मदरसा बोर्ड व उपजिलाधिकारी विकासनगर की संयुक्त टीम ने भौतिक रुप से सत्यापन किया।

विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत बिना पंजीकरण, नियमों के विरुद्ध संचालित किए जा रहे पांच मदरसे सील कर दिए गए।

उप जिलाधिकारी विनोद कुमार के अनुसार तीन मार्च की कार्रवाई में मदरसा रहीमिया माहीदुल कुरआन, मदरसा इस्लामिया नूर अल हुदा, मदरसा इनाम उल उलूम, इसात अलनात, मदरसा इस्लामिया अरबिना कासिम उल उलूम को सील करने की कार्रवाई की गयी।गैर आवासीय जमीन पर बनाए गए मदरसा इनाम उल उलूम का नक्शा आवासीय में पास कराया गया था। बाकी निजी भूमि पर बने मदरसे में चार का नक्शा पास नहीं था। पांचों मदरसों को मदरसा बोर्ड से मान्यता नहीं मिली। चार मदरसे भवन में व एक मदरसा इसात अलनात टिन शेड में संचालित मिला।

डोईवाला: बिना पंजीकरण के चल रहे मदरसों पर प्रशासन ने कार्रवाई की। विगत एक मार्च को तहसील प्रशासन की टीम पुलिस बल व अल्पसंख्यक विभाग की टीम के साथ नगर के नियामवाला में पहुंची। जहां पर बिना पंजीकृत संचालित किये जा रहे मदरसे को टीम ने सील कर दिया। इस अवसर पर मदरसे को संचालित करने वाले लोगों ने प्रशासन से मदरसा सील न करने की अपील की। परंतु प्रशासन के समक्ष उनकी एक नहीं चली।


में चल रहा अपंजीकृत मदरसा सील

डोईवाला: बिना पंजीकरण के चल रहे मदरसों पर प्रशासन ने कार्रवाई की। विगत एक मार्च को तहसील प्रशासन की टीम पुलिस बल व अल्पसंख्यक विभाग की टीम के साथ नगर के नियामवाला में पहुंची। जहां पर बिना पंजीकृत संचालित किये जा रहे मदरसे को टीम ने सील कर दिया। इस अवसर पर मदरसे को संचालित करने वाले लोगों ने प्रशासन से मदरसा सील न करने की अपील की। परंतु प्रशासन के समक्ष उनकी एक नहीं चली।वहीं अन्य तीन मदरसे मस्जिद के साथ ही संचालित किये जा रहे हैं। जिसके चलते अभी उन पर कार्यवाही लंबित है। कार्रवाई के दौरान कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक शिशुपाल राणा के अलावा तमाम पुलिस बल, राजस्व व अल्पसंख्यक विभाग की टीम के अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!
× Click to Whatsapp