पंजाब ,तमिलनाडु , उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ को “उम्मीद” पोर्टल रजिस्ट्रेशन की दोबारा मिली मंजूरी।
वक्फ टुडे
लखनऊ : उत्तर प्रदेश वक्फ बोर्ड को दोबारा इंद्राज करने की मिली इजाजत, अल्पसंख्यक मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दिनांक 16 दिसंबर 2025 को पत्र जारी कर 5 जून 2026 तक बाकी वक्फ संपत्तियों को इंद्राज करने की मिली मोहलत।
गौरतलब है की वक्फ बोर्ड खुद इंद्राज करता है तभी वक्फ जायदाद की सही जानकारी रखी जा सकती।
वरना वकफ बोर्ड को बाकी बची संपत्तियों को इंद्राज करने की बड़ी चुनौती है।
क्योंकि ऐसी संपत्ति जिनके मुतवली दफा 37 या बाय कस्टम तय नहीं उनका आकलन करना अभी मुश्किल होगा।
वकफ बोर्ड को वेरीफिकेशन एवं अप्रूवल के समय ही यह पता चल पाएगा की बोर्ड के अभिलेखों में कुल डुप्लीकेट एंट्री कितनी है ? या सही की तादाद क्या है ?
उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल बोर्ड अभी तक कुल “उम्मीद” पोर्टल पर दर्ज वक्फ की तादाद तकरीबन 60630 है और अप्रूव्ड वक्फ संपत्तियां की तादाद 12982 है।




