लखनऊ: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 75 जनपदों के 403 विधान सभा क्षेत्रों के 1200 मतदाताओं के आधार पर मतदेय स्थलों के सम्भाजन प्रस्ताव पर दिनांक 23 दिसम्बर, 2025 को अनुमोदन प्रदान कर दिया गया है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवदीप रिणवा द्वारा बताया गया कि प्रदेश में मतदेय स्थलों के सम्भाजन की कार्यवाही दिनांक 29 अक्टूबर, 2025 से प्रारम्भ हुई थी। 75 जनपदों के जिला निर्वाचन अधिकारीगण से प्राप्त प्रस्ताव दिनांक 24 नवम्बर, 2025 को भारत निर्वाचन आयोग के अनुमोदन हेतु प्रेषित किया गया था।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवदीप रिणवा द्वारा यह भी बताया गया कि प्रदेश में मतदेय स्थलों की संख्या 162486 थी, जो सम्भाजन के पश्चात् बढकर 177516 हो गयी है अर्थात् मतदेय स्थलों में 15030 की वृद्धि हुई है। गत् वर्ष 2024 में मतदेय स्थलों का सम्भाजन 1500 मतदाताओं के आधार पर हुआ था।
मतदेय स्थलों की संख्या में वृद्धि होने के कारण नये सृजित 15030 मतदेय स्थलों पर अतिरिक्त बूथ लेवल अधिकारियों की तैनाती की जायेगी।
अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण के अन्तर्गत निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन नये मतदेय स्थलों पर दिनांक 06 जनवरी, 2026 को किया जायेगा।




